उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल से तीन महिलाएं लापता, जांच में जुटी पुलिस

0
Three women missing from Pauri Garhwal, police engaged in investigation
Three women missing from Pauri Garhwal, police engaged in investigation (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं अंकिता हत्याकांड के बाद अब उत्तराखंड से कुछ अन्य महिलाओं और लड़कियों की गायब होने के मामले सामने आ रहे हैं वही मामलो को देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं इन मामलों के पीछे किसी गिरोह का हाथ तो नहीं है बता दे कि सभी लापता होने वाली महिला पौड़ी गढ़वाल से हैं

बता दे कि थाना पैठाणी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले कुछ गांव से अचानक 3 महिलाएं गायब हो गई इन महिलाओं के परिजनों ने मुकदमा भी दर्ज किया इन महिलाओं को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक महिलाओं के बारे में कुछ जानकारी पता नहीं चली है

बता दे पहली महिला ढाईजुलि तहसील चौकीसैण की ग्राम सौथी की निवासी है जिनका नाम अंजू देवी है वह मदन सिंह की पुत्री है बताया जा रहा है कि अंजू देवी मानसिक रूप से बीमार है जिसके चलते हुए वह 10 अगस्त को घर से घास लाने के लिए निकली थी लेकिन वह अचानक लापता हो गईं

इसके बाद गाडौली निवासी अन्नपूर्णा और रिया देवी पत्नी दिलबर सिंह का भी अचानक से घर से लापता होने का मामला सामने आया बता दें कि रिया देवी 4 सितंबर को अचानक अपने घर से लापता हो गई थी वही पैठाणी निवासी एक अन्य महिला का 23 सितंबर को गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ।

बता दें कि पैठाणी निवासी ललिता देवी पुत्री श्रीमती सुमा देवी अचानक घर से कहीं चली गई जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई मामले में जांच पड़ताल की जा रही है अभी तक तीनों में से किसी की भी खबर पता नहीं चली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here