दुनिया के किसी भी कोने में लड़कियां सुरक्षित नही है। रोजाना दुषकर्म के कई मामले अखबारों और न्यूज चैनल में सुनाई और दिखाई पड़ते है। उत्तराखंड के देहरादून से भी आज ऐसी ही घटना सामने आई है।देहरादून में एक मासूम युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की खबर आ रही है। पीड़िता के पिता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कर बताया कि वह अपने परिवार के साथ दून कराए में रहता था।कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी बच्चो संग अपने सहारनपुर गई हुई थी।जिसके बाद उसने अपनी बेटी को वापस बुलाया तो 22 अप्रैल को वह सहारनपुर से वापस आ रही थी। आते समय वह अपने किसी परिचित महिला के घर पहुंच गई और वहां रुकी।एक दिन वहां ठहरकर जब महिला बेटी को वापस छोड़ने जा रही थी तो रास्ते में उन्हे कार चालक मिला जिसका नाम गोविंद था। उसने युवती को घर छोड़ने के बात कही तो महिला ने उसे कार में बैठा दिया।
कार चालक पहले अपने दो दोस्तों को लेने रेलवे स्टेशन गया और वहां से वे तीनों मिलकर युवती को दूधली रोड पर किसी फार्म हाउस में ले गए। और वहां तीनों ने मिलकर युवती के संग सामुहिक दुष्कर्म किया।इसके बाद उन्होंने युवती को बदहवास हालत में ही डोईवाला चीनी मिल के पास छोड़ दिया।जब वह घर पहुंची तो उसने पिता को सारी आपबीती सुनाई।जिसके तुरंत बाद ही पिता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया।पीड़िता की जांच भी की गई जिसमे दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।जांच पड़ताल अभी जारी है।