फौजी के खाते से ठगों ने साफ किए 60 हजार रूपए ,कही आप भी तो नहीं कर रहे यही गलती…

0
Thugs cleaned 60 thousand rupees from army's account, even if you are not making the same mistake

हल्द्वानी: ठगी के मामले आए दिन सामने आते रहते है।आज भी हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र से ठगी का एक और मामला सामने आया है। एक फौजी की पत्नी से करीब 60 हजार की ठगी की गई है। जानकारी के मुताबिक महिला का पति सेना में है।दोनो पति और पत्नी का ज्वाइंट अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है,जिसके एटीएम कार्ड दोनो के पास है।22 मार्च की रात करीब 10 बजे उनके खाते से तीन ट्रांजेक्शन हुए और उनके अकाउंट से 60 हजार रुपए निकाले गए।

उसी समय उन्होंने यहसूचना अपने पति को दी। पति से पूछने पर पता चला कि उन्होंने यह पैसे नही निकाले है।जिसके बाद महिला ने हल्द्वानी थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।उन्होंने पुलिस को बताया की उनके एटीएम कार्ड से किसी ने ऑनलाइन शॉपिंग की है।उन्होंने जल्द से जल्द पैसे वापस पाने और इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नेगी ने कहा कि जांच पड़ताल अभी जारी है।जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here