उत्तराखंड न्यूज़: पुलिस ऑफिसर की फेक आईडी बनाकर परिचितों से पैसे मांगने लगा ठग..

डिजिटल पेमेंट की सुविधा के साथ साथ साइबर क्राइम भी लगातार बढ़ते जा रहे है।और लोगो को पागल बनाकर उनके नाम कि फेक आई डि बनाकर लोगो से पैसे मांग रहे है

0
Thugs started demanding money by making fake ID of police officer in tankpur

डिजिटल पेमेंट की सुविधा के साथ साथ साइबर क्राइम भी लगातार बढ़ते जा रहे है।और लोगो को पागल बनाकर उनके नाम कि फेक आई डि बनाकर लोगो से पैसे मांग रहे है।और कितने लोग अबतक इसके शिकार भी हो चुके है।वहीं ताजा खबर उत्तराखंड से है।उत्तराखंड के टनकपुर में ठगो ने पुलिस ऑफिसर की फेक आईडी बना कर पुलिस ऑफिसर के रिस्तेदारो से परेशानी का बहाना बता कर पैसा मांगने सुरु कर दिया लेकिन जिसे ही पुलिस ऑफिसर को इस बात को पता चला तो उन्होंने तुरंत अपने ऑफिशियल अकाउंट से इसकी जानकार दे दी।और सभी को पहले ही आगाह कर दिया एक न्यूज़ पोर्टल के अनुसार टनकपुर निवासी एसओ जयबीर चौहान की फकबुक की फेक आईडी बनाकर जयबीर के परिचितों से पैसा मांगने सुरु कर दिया जैसे ही उनको इस बात की खबर लगी उन्होंने तुरंत अपनी ऑफाइसिशल आईडी से लोगो को इस बात की जानकारी दे दी।

इसको भी पड़े: मानवता हुई शर्मसार टॉयलेट में बंद महिला को पुलिस ने छुड़ाया, डेढ़ साल से पति ने किया था बंद..

जिससे कोई भी लोग उस ठग का शिकार ना बने और वहीं आजकल ऑनलाइन ठंगी के मामले भी काफी बढ़ते जा रहे है अगर कोई आपसे भी आपके रिश्तेदार बनकर फेसबुक पर पैसे मांगे तो पहले आप पुष्टि के लिए एक अब अपने रिश्तेदार को कॉल कर के पूछ के कि जो पैसे मांग रहा है वो सही मे वहीं हे या कोई और जब आपको पूरी पुष्टि हो जाए कि वो आपके है रिश्तेदार है तभी पैसे दे इससे आप ठगो का शिकार होने से बच सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here