घात लगाए बाघ ने बुजुर्ग पर किया हमला, मवेशियों को चराने गया था बुजुर्ग, इस हाल में मिली लाश….

0
Tiger killed an elderly man who grazed cattle

उत्तराखंड में वन्यजीवों द्वारा इंसानों पर हमले की खबर दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कभी किसी मैदानी क्षेत्र में वन्यजीव इंसान की हत्या कर देता तो कभी ग्रामीण इलाकों में घाट लगाए वन्यजीव इंसान को मौत के घाट उतार देता। ऐसी ही एक घटना नैनीताल के हल्द्वानी से सामने आई है। घटना गौलापुर क्षेत्र की है। यहां एक बाघ ने एक ग्रामीण बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।

इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण दहशत में है। पुलिस और वन विभाग को घटना की सूचना मिलने और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दरअसल रविवार सुबह चनर सिंह सम्मल नाम का एक 60 वर्षीय बुजुर्ग प्रतापपुर के जंगल मे अपने मवेशियों को चरने के लिए छोड़ आये थे। अपने दो साथियों के साथ दोपहर 3 बजे वह अपने मवेशियों को लेने गए।

इस दौरान एक बाघ घाट लगाए बैठा हुआ था। उसने चनर सिंह पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आधे घँटे तक चनर के बाकी दो साथी उसे ढूंढते रहे। फिर उन्हें झाड़ियों में एक क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। वह शव चनर सिंह का ही था। फिर उन्होंने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। पुलिस और वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे इलाके में देहशत का माहौल है।

READ ALSO: तिरंगे का अपमान, ईद की दावत के लिए टेबल क्लॉथ की तरह तिरंगे का इस्तेमाल, 6 लोग गिरफ्तार..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here