देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखकर सभी लोग परेशान। वहीं हर रोज मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश भर में अब मामले करीब 3 लाख तक सामने आ रहे हैं, जो की सबको डराने वाले हैं। वही राज्य उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 3012 नए मामले सामने आए है। वहीं, संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है, और वहीं अब प्रदेश के 8 जिलों में कुल 106 इलाके सील हैं। और देहरादून जिले में कुल 47 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। आपको जानकारी दें दें की, शहर में दीपनगर, गायत्री विहार,वेल्हम गर्ल्स स्कूल, सुमनपुरी, द्वारिकापुरी, दून स्कूल, खुड़बुड़ा मोहल्ला और तिब्बतन होम्स बिल्डिंग समेत 40 इलाके सील किए गए हैं।
और विकासनगर में गर्ल्स स्कूल और ग्राम शंकरपुर समेत 5 कंटेनमेंट जोन हैं।हरिद्वार के रुड़की में आईआईटी रुड़की कैंपस के 4 क्षेत्रों और पतंजलि योगपीठ समेत 7 इलाके सील हैं। ऋषिकेश में भी न्यू जाटव बस्ती, मसूरी में तिब्बतन होम्स बिल्डिंग और डोईवाला में वार्ड नंबर-13 कंटेनमेंट जोन है।
नैनीताल में कुल 35 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। और वहीं हल्द्वानी के हरिपुर, बदरीपुरा, देव विहार, नीलकंठ कॉलोनी में 35 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। रामनगर में पंपापुरी और लालकुआं में ग्राम हरिपुर कंटेनमेंट जोन है।पौड़ी के श्रीनगर में होटल चंद्रलोक, स्वर्ग आश्रम और परमार्थ निकेतन कंटेनमेंट जोन हैं।
उधर नैनीताल में भी जवाहर नवोदय विद्यालय, आर्यभट्ट वेधशाला और कुमाऊं विश्वविद्यालय के हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। लोहाघाट में भी 2 इलाके सील हैं। चमोली में कुसरानी बिछली सील है। उत्तरकाशी में कुल 5 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। वहीं उधर ऊधमसिंहनगर के किच्छा में वार्ड नंबर-1 को पूरी तरह सील किया जाएगा। और चंपावत में 5 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां टनकपुर में ग्राम बोड़ाघाट और रोडवेज कॉलोनी सील हैं। वहीं, पूरा देश इस महामारी से लड़ रहा है। और वैक्सीन लगवाएं , वैक्सीन लगाने से डरे नहीं। घर पर रहे, बिना काम के बाहर न जाएं। और सबसे जरूरी मास्क और दो जग दूरी का पालन करें।