हल्द्वानी: कोरोना का संक्रमण को कम करने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही है। इस महामारी को लेकर सरकार लगातार कर्फ्यू को बड़ा रही है। कैसी को बाहर जाना है तो बाई अनुमति किसी को भी एंट्री नहीं मिल रही है, लेकिन कुछ लोग अभी भी इस बीमारी को हल्के में ले रहे हैं। आपको बता दें की, मामला नैनीताल जिले का है जहां, दिल्ली से नैनीताल चार युवक घूमने पहुंचे, वो भी बिना पंजीकरण और कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट नही ले। उसके बाद जब उन्हें पुलिस ने रोका तो, उन्होंने अपनी गलती नहीं मानी और पुलिस की सलाह भी नही मानी।
चलिए अब आपको पूरी खबर बताते हैं, शुक्रवार को कालाढूंगी रोड पर डीएल-एक सी एए 1614 नंबर की होंडा अमेज कार नैनीताल को आ रही थी, और इसी दौरान मंगोली चौकी ने वाहन को रोका। फिर जब पुलिस ने उनसे पूछताछ करी तो सामने आया कि युवकों ने उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वहीं, इसके अलावा उनके पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट भी नहीं है।
उसके बाद जब उनके पास ये दोनों जरूरी दस्तावेज नहीं थे तो पुलिस ने उन्हें वापस दिल्ली जाने के लिए कहा, लेकिन वो लोग पुलिसकर्मियों से भीड़ गए। बताया जा रहा है की, इसके बाद युवक कार नैनीताल की ओर ले आए। उसके बाद इस घटना की जानकारी मल्लीताल कोतवाली को दी गई। युवकों को पुलिस ने नैनीताल बारापत्थर चौकी पर रोक लिया तथा कार समेत युवकों को कोतवाली ले गए।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि, कोतवाली में युवक कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट और उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी पुलिस को देने में असर्मथ रहे। और फिर उसके बाद पुलिस ने कोविड नियमों का उलंघन करने पर दिल्ली कमल विहार, कमालपुर बुराड़ी दिल्ली निवासी गोपी शर्मा, अभिषेक, पंकज कुमार और हेमंत कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, महामारी अधिनियम और 51 बी आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही युवकों की कार भी सीज कर दी गई है। सरकार सभी से अपील कर रही है की, घर पर रहे लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो ना किसी की सुनते हैं अपने मन के मालिक बने हुए हैं। इस महामारी में भी बाहर निकल रहे हैं, जबकि सभी घूमने वाली जगह बंद कर दी गई है।
ALSO READ THIS:पुलिस का नया अंदाजकामकाज का जायजा लेने के लिए मुस्लिम युवक का हुलिया बनाकर थाने पहुंचे पुलिस कमिश्नर..देखिए फिर क्या हुआ..
ALSO READ THIS:SSC CAPF कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन कोरोना के चलते टला..देखिए..