यदि हम देवभूमि उत्तराखंड की बात करे तो लोग यहां शांति और आध्यात्म के लिए आते है।लेकिन कुछ लोगों ने इस जगह की पवित्रता को अलग ही रूप में लेकर इसे अय्याशी का अड्डा समझा है।आज की खबर ऋषिकेश से आ रही है। यहां से कुछ समय पहले ही गंगा घाट पर कुछ पर्यटक हुक्का और शराब पीते हुए नजर आ रहे थे।अब यही चीज केदारनाथ धाम में भी देखने को मिली है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो ने कुछ लोग हुक्का पीते हुए दिख रहे हैं।यह पर्यटक हरियाणा निवासी बताए जा रहे हैं।वहां के रहने वाले स्थानीय लोगों के अनुसार वहां ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी कई बार हो चुका है।इस चीज से अन्य लोगों की आस्था को दुख पहुंचता हैं।
कुछ दिन पहले केदारनाथ में कुत्ते को लेकर आए हुए यूट्यूबर द्वारा कुत्ते से नंदी प्रतिमा को स्पर्श कराने वाला मामला भी सामने आया था जिसकी अब रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।अब इस हुक्के वाली वीडियो से भी लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
पहले हरिद्वार, फिर ऋषिकेश और अब केदारनाथ पहुंच गया हुक्का, देखिए वीडियो pic.twitter.com/saXsi6wAKl
— Dainik circle (@dainikcircle) May 21, 2022
लोगों का कहना है सरकार को इस पर्यटन से राजस्व मिल रहा है,लेकिन दूसरी ओर हमारी प्रकृति और संस्कृति को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। को लोग इस तरह के काम करते नजर आते है उनका केवल चालान काटकर उन्हे छोड़ दिया जाता है।
अब यह सब आयाशी केदारनाथ धाम में भी की जा रही है।पुलिस को इनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए ।वहीं लोगों ने पुलिस को गश्त बढ़ाने के लिए कहा जिससे इस तरह के कार्य न हो सके और उस जगह की पवित्रता बनी रहे।