Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पर्यटकों ने नैनीताल में कर डाली कॉल गर्ल की मांग, तो...

उत्तराखंड: पर्यटकों ने नैनीताल में कर डाली कॉल गर्ल की मांग, तो गाइडो ने जमकर कर दी पिटाई

0
Tourists demanded a call girl in Nainital, then the guides thrashed them fiercely
Tourists demanded a call girl in Nainital, then the guides thrashed them fiercely (Image Credit: Social Media)

राज्य में हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।राज्य में कुछ पर्यटन स्थल ऐसे भी हैं जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी सुप्रसिद्ध है जिसके चलते हर साल हजारों लोग जहां पर घूमने आते हैं ऐसा ही एक सुप्रसिद्ध स्थल है नैनीताल शहर।

जहां देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक आते हैं।लेकिन इनमें से ही कुछ ऐसे असामाजिक तत्व होते हैं जो शहरों की छवि को खराब करते हैं साथ ही में वहां के स्थानीय लोगों के साथ भी अभद्रता करते हैं।

ताजा मामला बीते बुधवार का नैनीताल शहर के मल्लीताल से है। जहां उत्तर प्रदेश से घूमने आए दो युवकों ने वहां के स्थानीय पर्यटन करवाने वाले गाइड से कॉल गर्ल की मांग रखी। गाइड ने उन्हें नैनीताल में ऐसा कुछ होने के लिए साफ इंकार कर दिया

 जिसके बाद दोनों युवक अपशब्द और मारपीट करने लगे मामला इतना बढ़ गया कि पर्यटक और गाइडों में आपस में। हाथापाई हो गई।और दोनों गाईडो ने दोनो पर्यटकों को जमकर पीट दिया।

हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और दोनों गुटों के युवकों को हिरासत में लिया और अपने साथ कोतवाली लेकर गए। मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई कर युवकों को शांत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here