उत्तराखंड से दुखद खबर: स्कूटी सवार युवतियों को बचाने में सड़क पर पलटा ट्रैक्टर, चालक ने मौके पर तोड़ा दम

0
Tractor overturned in Haldwani to save girls riding scooty, driver died
Tractor overturned in Haldwani to save girls riding scooty, driver died (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और इन सड़क हादसों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे ही एक दुखद और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड राज्य के नैनीताल से सामने आ रही है. जा हल्द्वानी में एक ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक की मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि या दर्दनाक हादसा गलत साइड से आ रही युवती की अनियंत्रित स्कूटी को बचाने की वजह से हुआ.

Haldwani Tractor Accident: इस दर्दनाक हादसे की वजह से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र के चांदनी चौक घुड़दौड़ी प्रेम सिंह टाक पुत्र मोहन सिंह गोला खनन का कार्य करते थे. कुछ दिनों पहले वह आपने खाली ट्रैक्टर को लेकर घर की ओर आ रहे थे.

घर की ओर आते वक्त जैसे ही उनका ट्रैक्टर गन्ना सेंटर के पास बजवालपुर में पहुंचा तभी अचानक से एक अनियंत्रित स्कूटी सामने से आ रही थी. गलत दिशा से आ रही है स्कूटी में दो छात्राएं बैठी हुई थी. जिन्हें बचाने के लिए प्रेम ने ट्रैक्टर को दाएं ओर मोड़ दिया.

जिस वजह से ट्रैक्टर का टायर धसने से ट्रैक्टर दीवार में जा टकराया और प्रेम सिंह झटक कर ट्रैक्टर के पिछले पहिए की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर की चपेट में आने की वजह से प्रेम ने दम तोड़ दिया. प्रेम सिंह की मृत्यु की खबर सुनते ही उनकी पत्नी सविता सहित पूरे परिवार और परिजन शोख में डूब गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here