उत्तराखंड के चमोली जनपद के देवाल प्रखंड से चार लोगों के नदी में डूबने से मौत की दुखद खबर सामने आई है। पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार से 4 किशोर लापता थे जिनकी खोज भी चल रही थी शनिवार को देवाल प्रखंड के अंतर्गत कैल नदी में आसपास के ग्रामीणों ने नदी में शव तैरते हुए देखे।जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने चारों शवों को कब्जे में लिया। बताया कि बीते शुक्रवार से 4 किशोरों की लापता होने की सूचना मिली थी ।जिसके बाद से उनकी खोजबीन जारी थी शनिवार को देवाल विकासखंड के कैलसिरी गांव के कैल नदी में ग्रामीणों ने 4 युवकों के शव को तैरते हुए पाया।
पुलिस ने बताया कि चारों मृत किशोरों की उम्र 15 से 17 आयु के बीच की है।किशोरों के नदी में डूबने से हुई मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है ।मामले में अभी जांच जारी है।