उत्तराखंड: स्कूटी से जा रही थी दो बहने, रास्ते में दोनों बहनों के ऊपर गिरा पेड़, एक की गई जिंदगी

0
Tree fall on scooty near bagat singh chowk haridwar
Tree fall on scooty near bagat singh chowk haridwar (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, जिनमें हर दिन कई लोगों की जान जा रही है। वहीं हरिद्वार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक पेड़ स्कूटी पर गिर गया, जिसमें दो बहनें सवार थीं। इस हादसे में एक बहन की मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के टिबड़ी निवासी सोनिया और उनकी छोटी बहन आँचल मंगलवार शाम को स्कूटी पर हरिद्वार से सेक्टर-1 की ओर जा रही थीं। तभी हरिद्वार भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास पहुंचते ही एक विशालकाय पेड़ सोनिया और आँचल की स्कूटी पर गिर गया, जिससे दोनों बहनें घायल हो गईं।

आसपास के लोगों ने घटना को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दोनों घायल बहनों को मेला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि आँचल की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी।

वहीं आँचल की बहन सोनिया की हालत गंभीर है, जिसे आगे के इलाज के लिए उच्च स्तरीय अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना के बाद मार्ग से पेड़ को हटा दिया गया है। हादसे की जांच में पता चला है कि पेड़ काफी पुराना था, जिसके गिरने से यह हादसा हुआ। मृतक आंचल बीएससी की छात्रा थी और उसकी मौत से परिवार सदमे में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here