उत्तराखंड: यहां जब दहेज में नहीं मिले 3 लाख और बाइक, तो शौहर ने दे दिया तीन तलाक…

0
Triple divorces case in roorkee uttrakhand

एक तीन तलाक का मामला सामने आया है जहां शौहर ने दहेज में महंगी बाइक और तीन लाख रुपये नहीं मिलने पर, अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया। वहीं पीड़ित महिला ने अब पुलिस से मदद मांगी है। वहीं पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने बताया कि, उसका निकाह 15 जनवरी 2018 को गांव मानकमऊ थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर निवासी सादिक से हुआ था। और वहीं उनकी शादी में परिवार ने उनकी हैसियत के अनुसार हर सामान दिया था, लेकिन फिर भी ससुराल पक्ष खुश नहीं था, और कम दहेज लाने के लिए उसे आए दिन ताने मारे करते थे। वहीं अब तो तीन तलाक कई कानून भी बनाए गए हैं, लेकिन फिर भी एसी खबर आती रहती है। कुछ पैसों के लिए लोग किसी को इतना परेशान कर देते हैं।

वहीं यहां ताने मारने के बाद भी वो लोग रुके नहीं फिर उसके ससुरालवालों ने उसके ऊपर अत्याचार किए, और धीरे धीरे उनके अत्याचार बढ़ने लगे तो पीड़ित ने फिर 31 जनवरी 2019 को आरोपि ससुरालवालोंं के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। उसके बाद वहां पर थाने में आरोपियों ने माफी मांगकर समझौता कर लिया था। वहीं उन्होंने पंचायत में लिखकर भी दिया था कि, वो अब युवती का उत्पीड़न नहीं करेंगे, लेकिन उसके बाद भी महिला के ससुराल वाले बाज नहीं आए।

बताया जा रहा है की, आरोप है कि 19 अप्रैल 2021 को दोपहर में पति और अन्य ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला के साथ मारपीट करी। और ये ही नही पीड़ित महिला के पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल भी दिया। वहीं बाद में महिला के मायके वाले उसे अपने साथ लेकर रुड़की आ गए। और अब पीड़ित महिला ने अब पति सादिक के खिलाफ तीन तलाक और ससुर नफीस, सास साजदा और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। न जाने लोगों के अंदर इतनी हिम्मत कहां से आ जाती है, तीन तलाक के लिए कानून भी बने हैं लेकिन फिर भी लोग अपने कारनामों से बाज नहीं आते हैं। भारत में ये मामला बहुत ही गंभीर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here