आपको बता दें कि दिन प्रतिदिन उत्तराखंड में सड़क हादसों की घटनाएँ आसमान छू रहे हैं। हर रोज़ लाखों लोग सड़क हादसों की वजह से अपनी जान गंवाने पर मजबूर है। एक ऐसी ही घटना हरिद्वार ज़िले के रुड़की से सामने आए हैं। जहाँ एक माँ के सामने ही उसका चिराग बुझ गया।
मिली जानकारी के मुताबिक़ हरिद्वार रोड पर में शिवगंगा अपार्टमेंट निवासी पूजा सैनी अपने नौ साल के बच्चे के साथ रुड़की से अपने घर लौट रही थी। तभी हरिद्वार रोड शंकर पूरी के पास पीछे से आ रहे हैं ट्रक ने स्कूटी सवार महिला और उसके नौ साल के बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से महिला और उसका बच्चा स्कूटी से नीचे जा गिरे।
स्कूटी से नीचे गिरने के बाद ही बच्चे की मौक़े पर ही मौत हो गई। वहाँ मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौक़े पर पहुँची पुलिस ने बच्ची के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को क़ब्ज़े में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं परिजनों का घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है।