आजकल बहुत से अन्य धर्मों के युवाओं का झुकाव सनातन धर्म की ओर बढ़ता जा रहा है और कई युवा अपना धर्म परिवर्तन करके सनातन धर्म को अपना भी रहे हैं. ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल जनपद के लैंसडाउन से सामने आ रही है. यहां पर दो भाई जो कि इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखते थे अब हिंदू बन चुके हैं. दोनों भाइयों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सनातन धर्म को अपनाया है.
जहां एक और इस्लाम और क्रिश्चियन कन्वर्जन की खबरें आग की तरह फैल रही हैं उस बीच ऐसी खबरें आश्चर्यचकित करने वाली हैं. दोनों ही भाइयों ने अपना धर्मांतरण आर्य समाज मंदिर में यज्ञोपवीत संस्कार समारोह में करवाया. जिसके बाद 24 साल के इस्माइल को अंकुश और 20 साल के अरमान को आर्यन नाम दिया गया. दोनों भाइयों ने सनातन धर्म में प्रवेश पर खुशी जताई हैं.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि सनातन धर्म अपनाने वाले जयहरीखाल (लैंसडाउन) निवासी इस्माइल और अरमान ने अपने धर्म परिवर्तन करने के बारे में बताया कि उनकी माता का नाम सीता देवी है जो कि एक हिंदू है, जबकि उनके पिता एक मुस्लिम है.
मां ने शादी के बाद भी अपना धर्म और पूजा पद्धति नहीं बदली थी. जब हजारों भाई-बहन छोटे थे तभी उनके पिता परिवार को छोड़कर चले गए थे.जिसके बाद उनकी मां नहीं उनका पालन पोषण किया. जिसके बाद उनकी मां उन्हें लेकर अपने मायके चली गई जहां उन्होंने उनका पालन पोषण करने के साथ-साथ उन्हें सनातनी संस्कार भी दिए. वह आज भी सनातन धर्म के अनुसार अपने पूजा पाठ करती हैं.
इसी से प्रेरित होकर इस्माइल और अरमान ने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया. सनातन धर्म को अपनाने से पहले दोनों ने ही अपनी मां की सहमति ली. जिसके बाद उन्होंने रविवार के दिन विश्व हिंदू परिषद और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सनातन धर्म को अपनाया.