समाज मे पुलिसकर्मियों को अलग लग नजरिये से देखा जाता है। लेकिन अधिकतर पुलिसकर्मियों को गलत और रिश्वतखोर की नजर से देखा जाता है। पुलिस को लेकर लोग हमेशा डरे हुए ही रहते हैं। लेकिन इसी बीच उत्तराखंड पुलिस लगातार जनता से घुलमिल होने के प्रयाश कर रही है। इसी सिलसिले में पुलिसकर्मी अब नए किरदार में सामने आये हैं। दरअसल पुलिस अब शिक्षक के किरदार में सामने आयी है। जिसके तहत उधमसिंगनगर में तैनात इन्स्पेक्टर जगदीश सिंह और उनके साथी एसआई गणेश भट्ट ने अब बच्चो को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है।
आपको बता दें, शनिवार को दोनों पुलिसकर्मी जसपुर क्षेत्र के फैज ऐ आम इंटर कॉलेज गये। वहाँ उन्होंने बच्चों को मैथ्स और फिजिक्स पढ़ाई। क्षात्रों को पुलिस जे इस नए रूप को देखकर बहुत आश्चर्य हुआ। छात्र शुरु में पुलिस टीचर के साथ थोड़े हिचकिचाए जरूर थे लेकिन धीरे धीरे उनकी हिचकिचाहट दूर हो गयी। पुलिस ने भी छात्रों के साथ अपने कई अनुभव भी साझा किए। जिसके बाद छात्र पुलिस से खुलकर प्रश्न पूछने लगे।
पुलिस ने छात्रों को नशे के प्रति जागरूक होने की भी शिक्षा दी। कक्षा के बाद छात्रों ने पुलिस कर्मियों से अपील की कि वह एक बार फिर उनकी क्लास जरूर लें। इसपर पुलिस और बोर्ड ने एक शर्त पर उनकी बात मान ली। शर्त यह थी कि सभी छात्र हमेशा नशे से दूर रहेंगे। कभी किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। और वे हमेशा यातायात के नियमों का पालन करेंगे।






