
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए अल्मोड़ा की दो बहनों ने खू’न से लिखा राष्ट्रपति को पत्र, पूछा VIP को अपराध करने की छूट है क्या? जिसने वो लिखती हैं
अंकिता भंडारी दिदी को न्याय दिलाने हेत निवेदन
माननीय राष्ट्रपति महोदया सादर प्रणाम ।
मेरा नाम अंजना है। मैं कक्षा 10 वी की छात्रा मैं यह पत्र न्याय माँगती हुई बेटी के रूप मैं लिख रही हूँ अंकिता भंडारी दीदी के आथ हई बटना और उसके बाद लागातार समाज में हो रही बातों और न्याय हो’ रही देरी ने मुझे तथा मेरी सभी सहेलीयों के अंदर तक परेशान कर दिया है क्या एक आम लगनी की जाल इतनी सस्ती यो V.1.9 लोगो को अपराध करने की छूट है|
महोदय भारत एक न्याय प्रिय देश है और आप भारत की प्रथम नागरीक ही नहीं बल्कि एक महिला और हमारी अभिभावक भी है इस लिये में आप से निवेदत्त करती हूँ की आप इस मामले में हस्तक्षपे करे और सभी दोषियों-आम इन्सान से V.I.P तक को सरत सजा दिलवाएं।
मैं यह पत्त अपने खून से अपने पूरे होशोहवास में अंकिता भंडारी दीदी के लिए न्याय की गम्भीरता को देखते हुए लिख रहीं हूँ।
भारत माता की बेटियों को सुरक्षित महसूम करने का अंधिकर हैं।





