हल्द्वानी: हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, नैनीताल पुलिस ने दो बड़े स्मैक सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की, पुलिस ने उन दोनो के पास से 73.15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। वहीं दोनो तस्करों की पहचान 22 वर्ष तौफिक अली पुत्र अजमत अली निवासी कजरहाई, थाना भोट जिला रामपुर, उत्तरप्रदेश और 19 वर्ष मुफीद अली पुत्र अजमत अली निवासी कजरहाई, थाना भोट जिला रामपुर, उत्तरप्रदेश है।
जानकारी के मुताबिक, आपरेशन वज्रपात के तहत पिछले कई दिनों से हल्द्वानी पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में हल्द्वानी शहर के स्मैक का कारोबार करने वाले और इसके साथ ही, स्मैक का उपयोग करने वाले सन्दिग्धों को चिन्हित कर अभियान के तहत 60 से अधिक लोगों को कोतवाली सभागार में लाकर स्मैक के स्रोत के सम्बन्ध में उनसे पूछताछ की गई थी। और साथ ही स्मैक के नशेड़ियों की काउन्सलिगं भी की गयी थी। वहीं, बताया जा रहा है की इसी क्रम में पूछताछ में उत्तराखण्ड राज्य और उत्तर प्रदेश के स्मैक के बड़े तस्कर जो स्थानीय तस्करों को स्मैक सप्लाई करते हैं, उनके 12 से अधिक नाम सामने आया, जिनके खिलाफ कार्यवाही हेतु पुलिस लगातार सक्रिय थी।
बता दें की, कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों को डीके पार्क हल्द्वानी के पास से बाइक सं. UP22AP-0152 सहित भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। और उसके बाद पुलिस पूछताछ में परवेज निवासी बिलासपुर के माध्यम से उक्त स्मैक लाया जाना बताया जा रहा है। अब जो दोनों गिरफ्तार हुए हैं वो दोनो सगे भाई है और वो हल्द्वानी में किराये का कमरा लेकर नीट की तैयारी भी कर चुके है। बताया जा रहा है की, दोनों भाई कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में स्मैक तस्करी करने लगे थे। अब वो पुलिस की गिरफ्त में हैं।
इन दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्मैक तस्करों के विरुद्ध आपरेशन वज्रपात के तहत अन्य बड़े स्मैक तस्करों के खिलाफ कारवाई जारी है। वहीं बता दें की, पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, उनि. देवेन्द्र सिंह बिष्ट,कानि. वीरेन्द्र चौहान,कानि. कुन्दन कठैत , कानि. इसरार अहमद,कानि. उमेश पन्त ,का.भूपाल सिंह व गंगा प्रसाद, कानि. हितेन्द्र वर्मा शामिल थे। पुलिस आगे भी तस्करों के खिलाफ अपना प्रयास कर रही है।