पौड़ी गढ़वाल: गढ़ेरे में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत

0
Two youths who went to bathe in the cave in Pauri Garhwal died due to drowning
Two youths who went to bathe in the cave in Pauri Garhwal died due to drowning (Photo Credit: Social Media)

पौड़ी जिले में डूंगरी गांव में दो युवकों की नहाते वक्त मौत हो गई बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के समीप डूंगरी गांव में दो युवक नहा रहे थे जबकि अचानक उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई।

मृतकों की पहचान मोहित सिंह उम्र 31 वर्ष और प्रमोद सिंह उम्र 32 वर्ष जोकि ढांढरी गांव के निवासी हैं बता दें कि वे दोनों घूमने आए थे अन्य दो और दोस्त भी थे बता दें कि वे सभी डूंगरी गांव घूमने गए थे जिसके बाद वहां वह सब गधेरे में जाकर नहाने लगे जिसके बाद गदेरे में बने भंवर के कारण वे दोनो डूब जाते हैं

 डूबने के तुरंत बाद उनके दो अन्य दोस्त 108 को कॉल करते हैं और उन्हें जिला अस्पताल ले जाते हैं कि 2 जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया जाता है परिजन यह खबर सुनकर जिला अस्पताल पहुंचते हैं।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है साथ ही कोतवाल विनोद द्वारा बताया गया कि दोनों शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा जिसके बाद उन्हें परिवार को सौंप दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here