जल रहे थे मासूम…. बेबस नजर आया हर कोई…दिल दहला देने वाले भीषण अग्निकांड की खौफनाक तस्वीरें

0
Tyuni agnikand update
Tyuni agnikand update (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में दर्दनाक हादसा ही रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. लगातार एकाएक हर हफ्ते दर्द कोई ना कोई दर्दनाक हादसा हो ही जा रहा है. जिसे सुनकर लोगों के दिल दहल जा रहे हैं. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा उत्तराखंड राज्य के देहरादून के विकास नगर से सुनने में आ रहा है.

जहां एक मकान में आग लगने की वजह से 4 बच्चों की मौत हो गई है व अन्य कई लोग जख्मी हो गए हैं. खबरों की मानें तो देहरादून के विकास नगर के त्यूनी पुल के पास सूरत राम जोशी जो कि शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनका एक बहुमंजिला मकान है और उस घर में कई सारे परिवार भी रहते हैं.

शाम 5:00 बजे घर में अचानक से सिलेंडर फटने की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. इस अचानक से हुए हादसे की वजह से बच्चे वाकई अन्य लोग अंदर ही फंसे रह गए.

जिसके बाद आग में काबू पाने की कोशिश की गई मगर जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक 9 वर्षीय सोनम, 10 वर्षीय रिद्धि, 5 वर्षीय मिष्टी और ढाई वर्षीय सेजल की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग आग से झुलस कर घायल हो गए थे.

स्थानीय लोगों से जब इस हादसे के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था. कि आग लगते ही उन्हें तीन से चार धमाके की आवाज आई और उसके बाद पूरा घर आग की लपटों में घिर गया. अचानक से हुए हादसे की वजह से पूरे क्षेत्र भर में दुख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here