उत्तराखंड से लखनऊ पहुंचे पेपर लीक के तार, STF ने लखनऊ की निजी फर्म के मालिक के भाई को किया गिरफ्तार

0
UKSSSC recruitment scam: STF arrests brother of owner of private firm in Lucknow
UKSSSC recruitment scam: STF arrests brother of owner of private firm in Lucknow (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की एक और परीक्षा स्नातक भर्ती परीक्षा पर भी एसटीएफ की टीम ने जांच पड़ताल शुरु की है बताया जा रहा है कि स्नातक भर्ती परीक्षा का आयोजन उत्तराखण्ड सेवा चयन आयोग ने किया था जिसके चलते हुए लखनउ से एक निजी फर्म के मालिक के भाई को एसटीएफ की टीम ने गिरफतार किया है।

बता दें कि की आरएमएस के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव चौहान को एसटीएफ की टीम ने 14 सितम्बर को गिरफतार कर लिया है संजीव चौहान के भाई राजेश चौहान को एसटीएफ टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 

संजीव चौहान को एसटीएफ की टीम ने 20 अभ्यर्थियों को उधम सिंह नगर से बुलाकर अपने घर गाजियाबाद लाया था जिसके बाद उसने अपने घर में इन अभ्यार्थियों को परीक्षा पत्र हल करवाया था बता दें कि उनके इस धांधलेबाजी के काम के संदीप शर्मा भी साथ थे उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है बता दें कि अब तक एसटीएफ की टीम कुल 39 लोगो को यूकेएसएससी मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here