उत्तराखंड: 8 जून के बाद इन 5 जिलों को मिल सकती है कर्फ्यू में राहत, अनलॉक की तैयारी शुरू..

0
Unlock phase in these 5 districts of Uttarakhand from june 8

उत्तराखंड में राज्य सरकार अनलॉक की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि अनलॉक की शुरुआत 5 जिलों से हो सकती है। इन 5 जिलों में देहरादून, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, हरिद्वार और चंपावत शामिल है। आंकड़ों के अनुसार एक्टिव केसों को संख्या इन 5 जिलों में लगातार घट रही है। इसके साथ साथ रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है।

सबसे कम संक्रमण दर हरिद्वार में 2.91% है। इसके बाद 3.99% के साथ बागेश्वर जिला। फिर 4.78% के साथ चंपावत, फिर उधम सिंह नगर में 5.13% है। आखिर में देहरादून जिले में संक्रमण दर 5.35 फीसदी है। अन्य जिलों के मुकाबले इन पांचों जिलों का रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है। उपर दिए गए यह आंकड़े 24 से 30 मई के बीच से लिए गए हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी मुख्यमंत्री से बाजार खोलने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में कई जगह संक्रमण कम हो गया हैं। ऐसे में कम संक्रमण वाले इलाकों में दुकानों को खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए। व्यापारी संगठन ने भी मुख्यमंत्री से इस विषय में अनुरोध किया है। 5 प्रतिशत से नीचे वाले जिलों में केंद्र सरकार ने भी अनलॉक करने की छूट दे रखी है।

राज्य में कोराना संक्रमण थोड़ा कम हो चुका है। इसलिए व्यापारियों और कारोबारियों को अधिक नुक़सान होने से बचाने के लिए कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है। जिन जिलों में संक्रमण कम है उन जिलों में धीरे धीरे अनलॉक की तैयारी शुरू हो चुकी है। हालांकि जिन जिलों में अभी भी कोरोना संक्रमण का दर 10% से उपर है। उन जिलों में राज्य सरकार द्वारा अब भी कड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती है।

READ ALSO: यहां दो मिनट में बना कर नही दी मेगी तो आपस में भिड़ गए पर्यटक और रेस्टोरेंट के मालिक..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here