अल्मोड़ा- आपको बता दें कि यूपी के बरेली जिले के बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप सावन के महीने में जागेश्वरधाम मत्था टेकने आए थे, लेकिन पुजारियों से उनका टकराव हो गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि बीजेपी सांसद पुजारियों को दबंगई दिखाते हुए गाली गलौच कर रहे हैं। आइए इस घटना का पूरा मामला जानते हैं। इस वाक्य में पुजारियों ने कहा कि मंदिर बंद होने का समय शाम 6:00 बजे का है इस बीच बीजेपी सांसद जब पूजा अर्चना में 6 बजे से ज्यादा समय बिताने लगे तो पुजारियों द्वारा उन्हें नियमों की जानकारी दी गई। उसके बाद वह भड़क गए और खुद को बीजेपी सांसद बताते हुए दबंगई करने लगे।
मंदिर समिति के उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल ने उन पर आरोप लगाया है कि वह पुजारियों से गाली-गलौच व उनके साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे जिसके बाद सुरक्षा गार्डों के द्वारा बचाव किया गया। इस घटना को लेकर पुजारियों में काफी आक्रोश है और वह सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष संतोष देवरानी का कहना है की अभी सिर्फ वायरल वीडियो ही देखी गई है और साथ ही मामले की जांच चल रही है।
वहीं दूसरे पक्ष सांसद धर्मेंद्र कश्यप का कहना है कि वह जागेश्वर धाम जाते रहते हैं भोलेनाथ के दर्शन के लिए इस बार भी गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर प्रबंधक द्वारा उनसे हजार रुपए मांगे गए सांसद के पूछने पर कोई साफ जवाब नहीं मिला। इसी के साथ पुजारियों ने उनसे खराब व्यवहार किया और उन्हें पूजा अर्चना करने से रोका। सांसद द्वारा पुजारियों के साथ अभद्रता करने की बात को नकार दिया गया।
READ ALSO: उत्तराखंड: अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचने लगे चैन स्नैचर, दिन दहाड़े गले से छीनी चैन…