उत्तराखंड: पुलिस भर्ती को लेकर अपडेट, तीन जिलो में देरी से होगी परीक्षा

0
Updates regarding Uttarakhand Police Recruitment exam will be delayed in these three districts
Image: Updates regarding Uttarakhand Police Recruitment exam will be delayed in these three districts (Source: Social Media)

आज की खबर उत्तराखंड पुलिस भर्ती से जुड़ी है।इस भर्ती के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।इस भर्ती में 291 फायरमैन ( पुरुष / महिला ),785 आरक्षी संवर्ग ( जनपदीय पुलिस / पीएसी / आईआरबी ( पुरुष) के कुल 1521 पद रिक्त है।

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा 15 मई को आयोजित करवाई जाएगी।लेकिन यह परीक्षाएं चारधाम यात्रा के चलते कुछ जिलों में देरी से आयोजित होगी।इस तीन जिले रुद्रप्रयाग,चमोली और उत्तरकाशी है।

यहां हाल ही में अब चारधाम यात्रा शुरू हुई है जिसमे दुनिया भर से श्रद्धालू चारों धामों के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे है।अब इस यात्रा से जुड़ी कानून व्यवस्था और यातायात सुरक्षा की जिम्मेदारी तीनों जनपद के नियुक्त पुलिस बल को दी गई है।

ऐसे में अब इन तीनों जिलों में यह भर्ती परीक्षा 15 मई की जगह 15 जून को होनी है।वहीं इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्देश दिए जा चुके है। अभियार्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में उनके परिचय पत्र के साथ पहुंचना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here