उत्तराखंड से दुखद खबर: पुल से टकराया यूटिलिटी वाहन, पिता पुत्र की गई जिंदगी

0
Utility vehicle collided with the railing of the bridge in Uttarkashi
Utility vehicle collided with the railing of the bridge in Uttarkashi (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या ने लोगों को बेहद चिंतित कर दिया है, और यह एक बड़ी समस्या बन गया है जिस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो एक बड़ी चुनौती बन गया है और इस पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार, प्रशासन और सामाजिक संगठनों को मिलकर काम करना चाहिए।

वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यूटिलिटी वाहन के पुल की रेलिंग से टकराने से एक बड़ा हादसा हो गया और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी मिली है कि उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यूटिलिटी वाहन पुल की रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह हादसा मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे हुआ, जब यह वाहन नेटवाड से पुजेली खंसयाडी की ओर जा रहा था और इसमें लगभग 22 यात्री सवार थे। बता दे कि वाहन का नंबर UK-04CB-0265 है और पैनटवाड के पास ढालदार सड़क पर वाहन के ब्रेक फेल होने की वजह से यह वाहन नियंत्रण से बाहर होकर पुल की रेलिंग से जा टकराया।साथ ही हादसे के दौरान वाहन की छत पर बैठे लोग पुल से नीचे खाई में गिर गए, जबकि वाहन में आगे बैठे लोग वाहन का शीशा टूटने से बाहर निकलकर घायल हो गए।

बता दे कि इस दर्दनाक हादसे में नेपाली मूल के नरेश थाम और उनके 5 वर्षीय पुत्र की मौत हुई, जिसमें पिता की मौत घटनास्थल पर और पुत्र की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 15 लोगों को तत्काल चिकित्सा के लिए देहरादून के अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि 5 अन्य घायलों को पुरोला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जब स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल मदद पहुंचाने के लिए जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की और खाई में गिरे लोगों को सावधानी से निकालकर सड़क तक पहुंचाया, जबकि सड़क पर गिरे घायलों को निजी वाहनों से मोरी अस्पताल पहुंचाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here