उत्तराखंड BJP विधायक के बिगड़े बोल ‘दुर्गा पटाओ, लक्ष्मी पटाओ’..वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

0
Uttarakhand BJP MLA bansidhar bhagat controversial statement on Hindu god goddess
Uttarakhand BJP MLA bansidhar bhagat controversial statement on Hindu god goddess (Image Credit: Social Media)

मंगलवार को बंशीधर भगत का पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रदेश प्रतिनिधि के तौर पर वीडियो वायरल हुआ थाभगत हल्द्वानी में बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देवी – देवताओं के बारे में की गई अजीबोगरीब टिप्पणियों को फिल्म पर दिखाया गया , जिससे भाजपा कार्यकर्ता खुद असहज हो गए ।

वीडियो में भगत जोर देकर कहते हैं कि लड़कों की संख्या हमेशा सबसे आखिर में आती है ।भगत ने महिलाओं को जवाब दिया , ” भगवान ने भी आपका साथ दिया है।”बुद्धि चाहिए तो सरस्वती से प्रार्थना करो ; शक्ति चाहिए तो दुर्गा से प्रार्थना करें ; और अगर आपको धन चाहिए तो लक्ष्मी की पूजा करें ।

उन्होंने जारी रखा और भगवान शिव और भगवान विष्णु के बारे में अजीब बातें कीं ।उन्होंने जोर देकर कहा कि आदमी पहाड़ पर सो रहा है , उसके सिर पर सांप है , चाहे वह शिव हो या नहीं। उसके बाद , उन्होंने भगवान विष्णु के इस कथन के बारे में एक टिप्पणी की कि वह समुद्र की गहराई से छिपा हुआ है। वे कभी शब्दों का आदान-प्रदान भी नहीं करते।कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के साथ -साथ भाजपा सदस्य भी भगत की इन टिप्पणियों को सुनकर कंधे से कंधा मिलाकर झांकने लगे । बता दें कि इस विडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है

महिला अधिकारिता एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि समाज को महिलाओं के प्रति अपना नजरिया सुधारने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म प्रकृति का एक उपहार है जो महिलाओं को जन्म देने की क्षमता देता है ।तीन हजार बालिकाओं को स्वच्छता उत्पादों के साथ महालक्ष्मी किट और कुपोषित बच्चों को पोषण किट दी गई।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाडी और एएनएम संस्थानों को रुपये में सैनिटरी नैपकिन की आपूर्ति करती है .नंदा देवी गौरा धन योजना के तहत खातों में 323 करोड़ रुपये जमा हुए हैं मंत्री ने आंगनबाडी कर्मचारियों का बकाया मानदेय खातों में भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here