उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, हरिद्वार जिले के द्वारा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा आयोजित की जाती है। लेकिन पिछले वर्ष कुछ परीक्षा केंद्रो में कुछ गड़बड़ी पाई गई थी जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल की थी। अब इस बार भी यह परीक्षा फ़रवरी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। पिछले साल हुई परीक्षा में गड़बड़ी का कारण उन 57 अभियार्थियों में से 47 अभियार्थी की पहचान की जा चुकी है।आपको बता दे, पिछले वर्ष 7 परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी पाई गई थी। वे अभियार्थी अब 2946 अन्य अभियार्थी के साथ यह परीक्षा 14 फरबरी 2021 को देंगे।
यह भी पढ़े: अल्मोड़ा – महिला को घर के आंगन में ही झपटा गुलदार, जंगल में मिली अधखाई लाश
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा इन 7 परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट किए जा रहे है साथ ही सभी परीक्षा केंद्रो का विवरण भी किया जाएगा। साथ ही अभियार्थियो के प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से पहले परीक्षा प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। यह सभी फैसले पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद आयोग की बैठक में लिए गए हैं। जिन सात परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी पाई गई है, उनमें दोबारा से परीक्षा करवाई जाएंगी।