उत्तराखंड सरकार देगी अंकिता भंडारी के परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता

0
Uttarakhand government will give financial assistance of 25 lakhs to Ankita Bhandari's family
Uttarakhand government will give financial assistance of 25 lakhs to Ankita Bhandari's family (Image Credit: Social Media)

अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अहम ऐलान किया है. पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने का फैसला मुख्यमंत्री धामी ने किया है उन्होने कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाए इसी प्रकार राज्य सरकार भी दोषियों को कड़ी सजा देकर एक मिसाल कायम करना चाहतीं हैं।

बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है अंकिता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर युवक, युवतियां आदि गुस्से में हैं वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आश्वाशन दिलाया हैं कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों को ऐसी सजा मिलेगी, जो दूसरों के लिए एक उदाहरण के रूप में काम करेगी। न्यायालय से फास्ट ट्रैक कोर्ट की सुनवाई का अनुरोध किया गया है।

गौरतलब हों कि एसआईटी मामले की जांच कर रही है। सीएम धामी के अनुसार, जांच जल्द से जल्द निष्पक्ष तरीके से समाप्त की जाएगी। सभी प्रासंगिक जानकारी एकत्र करके, अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

धामी ने यह भी कहा कि दिवंगत अंकिता भंडारी के परिवार को राज्य सरकार 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जायेगी वही उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here