कोटद्वार पुलिस पर लगा गंभीर आरोप, थाने में युवक को पीट पीटकर मार डाला….

0
Uttarakhand police accused of killing a young man in kotdwar

हर बार उत्तराखंड से कुछ न कुछ खबरे आते ही रहती है। लेकिन आज यहां से पुलिस के खिलाफ एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर कोटद्वार के कालागढ़ से है जहां पुलिस ने कालागढ़ के एक युवक को पीट कर मार दिया। इस बात का आरोप मृत युवक के परिजनों ने लगाया है। उनका कहना है कि शुक्रवार को थाने में युवक की पिटाई के बात ही युवक की मृत्यु हुई। उन्होंने युवक के शव को रख कर थाने के बाहर जमकर हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने कालागढ़ पुलिस को कॉर्बेट रिजर्व की झरना रेंज की एक चौकी से एक राइफल गायब होने की खबर दी। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को एक युवक पर शक हुआ जो पहले वन विभाग में फायर वाचर के रूप में नियुक्त था, तो उन्होंने उससे पूछताछ की। वन विभाग ने युवक और चोरी का आरोप लगाकर केस दर्ज कर लिया। थाने में युवक को बहुत बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी मृत्यु हुई और इसके बाद थाने हंगामा मच गया।

युवक के परिजनों ने युवक को बिना बात प्रताड़ित करने का वन विभाग और पुलिस पर आरोप लगाया उन्होंने बताया कि मार पीट के दौरान ही युवक की हालत बिगड़ी। जब उसे उपचार के लिए बिजनौर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई और उन्होंने इस पर कानूनी कार्रवाई करने और परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी की है। अब पुलिस की वर्दी पर जो यह काला धब्बा लगा है, उसे मिटाना पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है।

READ ALSO: GD कांस्टेबल भर्ती का फॉर्म भरने से पहले एक बार जान ले यह बात, SSC ने उम्मीदवारों को दी यह सुविधा….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here