Home उत्तराखंड उत्तराखंड पुलिस के जवान ने नदी में छलांग लगा रहीं दो युवतियों...

उत्तराखंड पुलिस के जवान ने नदी में छलांग लगा रहीं दो युवतियों को जान पर खेलकर बचाया, देखिए वीडियो

0
Uttarakhand Police jawan saved two girls who were jumping in the river by playing on their lives
Image:Uttarakhand Police jawan saved two girls who were jumping in the river by playing on their lives (Source:Social Media)

चमोली:उत्तराखंड पुलिस को मित्रता, सेवा और सुरक्षा की पुलिस के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह हमेशा जनता की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है।अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से कर अपनी जी जान लगा देते है।आज की खबर इसी से जुड़ी चमोली से आ रही है। जहां कर्णप्रयाग में एक कांस्टेबल की बहादुरी हिम्मत और सुझभूज से दो युवतियों की जान बची है। बीते दोपहर दो युवतियां 

पिंडर नदी में छलांग लगाने नदी किनारे पहुंची।लेकिन उतने में ही वहां उत्तराखंड पुलिस के जवान विनोद पंवार ने सूझबूझ और तत्परता दिखाई।और दोनो युवतियों को पानी मे कूदने से पहले ही पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक दो युवतियां को हाथ में आपस में रस्सी बांध के मुख्य सड़क से नीचे उतर कर पिंडर नदी के पास जाते हुए देखा।

यह सब वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी विनोद पंवार ने वक्त रहते देख लिया।वे वक्त रहते ही घटनास्थल पर पहुंचे।वहां पहुंच कर उन्होंने देखा की दोनो कूदने की कोशिश कर रही है तो उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर दोनो युवतियों का हाथ पकड़ उन्हे घाट पर खीच लिया।

एक दम से दोनों युवतियों को पकड़ लिया व उन्हें तुरंत घाट पर खींच लिया। पुलिसकर्मी ने वक्त रहते हुए दोनों युवतियों की जान बचाई और इस बात को लेकर उनकी स्थानीय व प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा प्रशंसा भी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here