हल्द्वानी – अगर आप भी घर पर बैठे है और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए ये एक खास मौका है। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक ने सहयोगी/ गार्ड भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। और बैंक ने इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता न्यूनतम हाई स्कूल रखी है। साथ ही इच्छुक अभ्यर्थी के पास उत्तराखंड राज्य का किसी भी जिले का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
यह भी पड़िए:देश की सबसे छोटी ऑर्गन डोनर बनी 20 महीने की धनिष्ठा, इससे 5 लोगो की जिंदगी बची..
भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तक विज्ञप्ति के अनुसार सहयोगी गार्ड तय की गई है और इसके अलावा सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। यह आवेदन नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड हल्द्वानी में जमा करना होगा। बैंक की ओर से 21 पदों पर ये भर्ती निकाली गई है और इच्छुक अभ्यर्थी 16 जनवरी से 16 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।