उत्तराखंड रोजगार न्यूज़: खुशखबरी स्टाफ नुर्सो के 1238 पदों पर भर्ती की प्रतिक्रिया जल्दी शुरू…

0
Uttarakhand Rojgar News: Response of recruitment to 1238 posts of Staff Nurso started soon ...

देहरादून – लॉकडॉउन के बाद अब स्टाफ नर्सों के लिए ही एक अच्छी खबर है कि उत्तराखंड अधीनस्थ नर्सिंग सेवा नियमावली में संशोधन किए जाने के बाद अब स्टाफ नर्सों के 1238 पदों पर भर्ती की जाएगी।संशोधित नियमावली का शासनादेश होने के बाद अब दोबारा भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके साथ – साथ नियमावली में 1 साल का 30 बेड के अस्पताल में अनुभव की शर्त को खत्म कर दिया गया है और अब हजारों प्रशिक्षण नर्सों को इस नौकरी में आवेदन करने का मौका मिलेगा।

यह भी पड़िए:देश की सबसे छोटी ऑर्गन डोनर बनी 20 महीने की धनिष्ठा, इससे 5 लोगो की जिंदगी बची..

इस भर्ती के लिए आवेदन 12 दिसंबर को 1238 पदों की विज्ञप्ति जारी की गई थी और 11 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि थी, लेकिन इस नियमावली में 30 बेड के अस्पताल में 1 साल का अनुभव होना इस शर्त पर हजारों अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इस नियमावली में संशोधन किए जाने के आदेश किए गए थे। जिसके बाद ही स्वास्थ्य महानिदेशक ने 5 जनवरी को परिषद को पत्र लिख कर संशोधन होने और तब भर्ती स्थगित करने को कहा था। और उसके बाद यह भर्ती स्थगित की गई। अब संशोधन के बाद जल्द उन्हें इस संशोधित नर्सिंग सेवा नियमावली के आधार पर भर्ती शुरू की जाएगी। ये खबर इसलिए भी अच्छी साबित होगी क्योंकि हजारों प्रशिक्षण नर्सों को इस भर्ती से नौकरी मिलेगी।

यह भी पड़िए:अगर आपका सपना भी है भारतीय सेना में भर्ती होना, तो जानिए क्या क्या रास्ते है 12वी और ग्रेजुएशन के बाद…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here