INDIAN ARMY WOMEN RALLY UTTRAKHAND AND UTTARPRADESH: महिला सैन्य पुलिस (सैनिक सामान्य ड्यूटी) के लिए जल्द ही एक बार फिर खुली भर्ती रैली आयोजित होने वाली है। जो भी महिला अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश या उत्तराखंड राज्य से है उनके लिए यह भर्ती 18 से 30 जनवरी 2021 के बीच में आयोजित करायी जाएगी। मध्य कमान के एएमसी सेंटर एंड कॉलेज के स्टेडियम में यह ओपन रैली भर्ती आयोजित की जाएगी।
खुशखबरी: पहाड़ में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों के लिए गुड न्यूज..परिवहन विभाग ने दी बड़ी राहत..
आपको बता दें, इस भर्ती के लिए इन दोनों राज्यों से कुल 5898 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 5573 अभ्यर्थी उत्तरप्रदेश के है जबकि बाकी 325 अभ्यरथी उत्तराखंड के हैं। पिछले साल 27 जुलाई से 31 अगस्त तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे गए थे। यह रैली भर्ती महिला सैन्य पुलिस की दूसरी भर्ती है। इससे पहले बीते वर्ष कुल 100 पदों पर यह भर्ती आयोजित हुई थी। इस रैली में सबसे पहले फिजिकल होगा, उसके बाद एक रिटेन (written) एग्जाम होगा और अंत में मेडिकल होगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती कार्यालय की ओर से सलाह है कि वे दलालों और धोखेबाज व्यक्तियों से सावधान रहें।
उत्तराखंड: सैनिक की विधवा को अपने हक के लिए 10 साल करना पड़ा इंतजार, अब जाकर मिला अपना हक…
शहीद नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके पैतृक आवास, परिवार वालो का रों रोकर बुरा हाल…
उत्तराखंड: गढ़वाल राइफल भर्ती में आए 39708 युवाओं में से केवल 6776 युवा हुए पास, सेना ने जताई चिंता…