उत्तराखंड में 6 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक मौसम में बड़ा भारी बदलाव देखा जाएगा। कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 6 जनवरी को मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा और कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी। उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, और हरिद्वार जैसे जिलों में हल्की हल्की बारिश की संभावना भी है।
7 जनवरी को चमोली, पिथौरागढ़, और बागेश्वर जिलों में 3300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, 11 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 11 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज भी बदलेगा।