उत्तराखंड की आंचल का Amazon में चयन, 80 हजार रूपए प्रतिमाह मिलेगी सैलरी

0
Uttarakhand's Aanchal selected in Amazon, will get salary of 80 thousand rupees per month
Uttarakhand's Aanchal selected in Amazon, will get salary of 80 thousand rupees per month (Image Credit: Social Media)

आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां प्रदेश के होनहार युवा पिछड़ रहे हों।अपने हुनर ​​के दम पर ऊँचे पदों तक पहुँचने वाले प्रदेश के इन होनहार नौजवानों की उपलब्धियों की ख़बर अक्सर हमें गौरवान्वित करती हैं।

आज पौड़ी गढ़वाल जिले के पास कुछ ऐसी ही खबर है।बता दें कि घुडदौड़ी के गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा आंचल देवरानी को 80,000 रुपये प्रतिमाह वेतन पाने वाली ग्लोबल कंपनी अमेजन में काम करने के लिए चुना गया है।

पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार की रहने वाली आंचल ने अपने परिवार में खुशियां भर दी हैं और उनके कॉलेज और आसपास के क्षेत्र में उत्साह की लहर फैल गई है .

शादी की मूल रूप से आंचल देवरानी कोटद्वार क्षेत्र की रहने वाली हैं वह गुड जोड़ी से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर रही थी जिसके दौरान उन्हें अमेजन कंपनी द्वारा प्लेसमेंट दी गई बता दें कि अमेजन कंपनी ने उन्हें ₹80000 सैलरी का ऑफर दिया है।

उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पढ़ाई पूरी की है जिसके बाद उन्हें अमेजन कंपनी से ऑफर आया वहीं कॉलेज के डीन ऐकडेमिक और डिपार्टमेंट हेड डा. एके गौतम, ट्रेनिंग एंड प्लसमेंट ऑफिसर डा. मनोज पांडा, डा. कमलजीत सिंह आंचल की इस उपलब्धि के कारण काफी प्रसन्न हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here