उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध युवा गायक सौरभ मैठाणी बंधेंगे शादी के बंधन में, त्रियुगीनारायण में लेंगे तृप्ता के साथ सात फेरे

0
Uttarakhand's famous young singer Saurabh Maithani will take the wedding vows with Tripta at Triyuginarayan temple
Uttarakhand's famous young singer Saurabh Maithani will take the wedding vows with Tripta at Triyuginarayan temple (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कलाकार सौरव मैठाणी अब बहुत जल्दी तृप्ता कुकरेती के साथ विवाह के बंधन में बंधने जा रहे है। सौरभ मैठानी के संगीत और उनके योगदान की सभी ने प्रशंसा की है और अब वह अपने जीवन की इस नए अध्याय के लिए तैयार हैं। बताते चले कि सौरभ मैठानी त्रियुगीनारायण मंदिर में तृप्ता कुकरेती के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे और सात फेरे लेकर अपने जीवन की नई यात्रा की शुरुआत करेंगे।

आपको बता दे प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठानी 5 मार्च को त्रियुगी नारायण मंदिर में तृप्ता कुकरेती संग विवाह बंधन में बंधेंगे। सौरभ मैठानी चैतराम मैठानी और हेमा मैठानी के पुत्र हैं, जिन्होंने अपने मधुर लोकगीतों से युवाओं सहित सभी वर्ग के लोगों का दिल जीत लिया है। सौरभ मैठानी ने न केवल लोकगीतों को गाया है, बल्कि उन्हें एक नया आयाम भी दिया है। वह लंबे समय से लोकगीतों की रचना और गायन कर रहे हैं, जिससे उनके कई गीत लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं।

लोक गायक सौरभ मैठानी की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका गढ़वाली भाषा में छपा शादी का कार्ड भी एक प्रमुख आकर्षण रहा है। सौरभ मैठानी ने अपने गीतों के माध्यम से अपनी बोली भाषा को बचाने का प्रयास किया है, और अब उन्होंने अपनी शादी के कार्ड को भी अपनी बोली भाषा में छपवाकर अपने प्रति प्रेम को दर्शाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here