Home उत्तराखंड उत्तराखंड की कल्पना का सेंटर ऑफ बॉयोमेडिकल रिसर्च में हुआ चयन, परिजनों...

उत्तराखंड की कल्पना का सेंटर ऑफ बॉयोमेडिकल रिसर्च में हुआ चयन, परिजनों में खुशी की लहर

0
Uttarakhand's Kalpana selected in Center of Biomedical Research
Uttarakhand's Kalpana selected in Center of Biomedical Research (Image Credit: Haldwani Live)

उत्तराखंड का युवा आज हर क्षेत्र में अपना और राज्य का नाम रोशन कर रहा है वहीं उत्तराखंड की बेटियां भी खूब मेहनत कर आगे बढ़ रही है 

खबर पिथौरागढ़ जिले की बेरीनाग शहर से है ।जहां की रहने वाली कल्पना धनिक का चयन सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च लखनऊ में रिसर्च एसोसिएट के तौर पर हुआ है कल्पना की इस कामयाबी से समूचे क्षेत्र और परिवारजनों में खुशी की लहर है।

बताते चले कि कल्पना ने अपना अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है कल्पना के पिता कुंदन सिंह धनिक बेरीनाग में ही व्यवसाई हैं। कल्पना धनिक ने अपना स्नातक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग से किया है और परा स्नातक सूक्ष्म जीव विज्ञान से भीमताल कैंपस से किया है 

बताते चलें कि कल्पना लखनऊ में चयनित रिसर्च सेंटर में सीनियर लेवल में न्यूरो इमेजिंग में रिसर्च करेगी। कल्पना की इस उपलब्धि पर उनके घर में बधाई देने वालो का तांता लगा है।

साथ ही राज्य के निवासी भी उनकी सफलता की सराहना कर रहे है।कल्पना अपनी इस सफलता के बदौलत राज्य और देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा बनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here