100 सालों से भी अधिक समय से लैंसडौन का नाम बदलने की तैयारी हो रही है बता दें कि एक बार फिर से लैंसडाउन का नाम बदलकर कालो का डांडा रखा जा रहा है कालू का डांडा अर्थ है अंधेरे में डूबे पहाड़।
बता दे कि रक्षा मंत्रालय द्वारा अगर प्रस्ताव पास होता है तो लैंसडौन का नाम बदलकर कालो का डांडा रख लिया जाएगा बता दें कि इसी के साथ रक्षा मंत्रालय ने ब्रिटिश काल में छावनी क्षेत्रों की सड़कों स्कूलों संस्थानों नगरों और अन्य स्थानीय क्षेत्र के नामों को बदलने के लिए उत्तराखंड के सब एरिया के साथ सेना से प्रस्ताव मांगे हैं।
वही स्थानीय स्तर पर लोगों से भी इसके नाम को बदलने का सुझाव मांगा गया है बता दें कि लैंसडाउन नाम तत्कालीन वायसराय लॉर्ड लैंसडौन के नाम पर रखा गया था जिसे 21 सितंबर 1890 को रखा था।
लैंसडौन 608 हेक्टेयर में फैला हुआ शेत्र है यहां एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी है बता दें कि बहुत पहले से ही लैंसडाउन का नाम बदलकर कालू का डांडा रखने की मांग स्थानीय क्षेत्र में की जा रही है जिसे देखकर अब रक्षा मंत्रालय ने सेना के अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे हैं।