Home उत्तराखंड उत्तराखंड: नौकरी करने के लिए लुधियाना गया था विजय, 4 लोगों ने...

उत्तराखंड: नौकरी करने के लिए लुधियाना गया था विजय, 4 लोगों ने बेरहमी से कर दी हत्या

0
Uttarakhand's Vijay was murdered by 4 people in Ludhiana
Uttarakhand's Vijay was murdered by 4 people in Ludhiana (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रोजगार की समस्या से जूझते युवाओं को बाहर अन्य राज्यों का रुख करना पड़ता है। लेकिन बाहर रहना उनके लिए खतरे से खाली नहीं है। पंजाब के लुधियाना से एक ऐसी दुखद खबर सामने आई है जहां उत्तराखंड के एक युवक की बेरहमी से चाकू से हत्या कर दी गई ।

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से जिला चंपावत के गदयूडा गांव के रहने वाले विजय गिरी की हत्या कर दी गई वह लुधियाना में होटल में जॉब करता था ।उसने वहां अभी डेढ़ हफ्ते पहले ही ज्वाइन किया था ।विजय गिरी की उम्र अभी मात्र 26वर्ष थी।

 

मिली जानकारी के अनुसार विजय गिरी की विकास और भरत जो कि बिहार के रहने वाले हैं। व अन्य अरविंद और राहुल जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि चारों युवकों ने चाकू से वार कर बेरहमी से विजय गिरी की हत्या कर दी।

बेटे मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। विजय गिरी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद विजय गिरी के भाई देव गिरी ने पंजाब पुलिस में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here