मसूरी – गोशाला में लगी आग 22 बकरियां समेत दो बैल जिंदा भस्म हो गए….

0
मसूरी - गोशाला में लगी आग 22 बकरियां समेत दो बैल जिंदा भस्म हो गए....

जौनपुर विकासखंड के चड़ोगी गांव में देर रात को एक गौशाला में आग लग गई और गोशाला में आग लगने से 22 बकरियां और दो बैल जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर ही राजस्व निरीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया और आग से जल कर घायल बकरियों का पशुपालन विभाग द्वारा मौके पर ही उपचार किया गया।

फिर पूर्व ग्राम प्रधान सुमारी नौटियाल का कहना है कि रात 11:00 बजे सूचना मिली कि गोशाला में आग लग गई है। जिस पर ग्राम वासियों के आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक 20 बकरियां 2 बैल सहित एक बछड़ा जलकर खाक हो चुके थे।

 

जिसमें एक गाय और एक बछड़ा घायल अवस्था में मिले फिर उससे वक्त मौके पर ही पहुंचे राजस्व निरीक्षक का कहना है कि उन्होंने वहां गौशाला का मुआयना किया है। जिसमें 20 बकरियां दो बैल सहित एक बछड़ा जलकर खत्म हो गया है। उन्होंने कहा मौके पर एक एटीएम कार्ड मिला है और जिसकी पुलिस जाँच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच करने के बाद ही आग लगने का कारण का पता चलेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here