उत्तराखंड में अल्मोड़ा से एक बड़ी खबर आई है जहां, ताकुला गांव में एक मारुति आल्टो कार बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई, वहीं कार में बैठी सवारियों ने किसी तरह उतरकर अपनी जान बचाई, और अब इस हादसे का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है ।आपको बता दें की, अल्मोड़ा जिले में पिछले 12 घंटो से लगातार बरसात हो रही है, बरसात के कारण नदी नाले उफान पर हैं। अलमोड़ा शहर से बसोली और नाई ढौल मोटर मार्ग को जोड़ने वाली कच्ची सड़क में एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
ताकुला क्षेत्र में रातभर चली बरसात के कारण नाले उफान पर हैं। इन नालों को पार कर रही एक कार पानी में बह गई । और धीरे-धीरे बहती कार से सभी सवार सकुशल उतर गए। वहीं, मोटर मार्ग की तरफ जा रही मारुति आल्टो कार तेज बहाव में बह गई। घटना के बाद कार के चारों तरफ लोगों की भीड़ उमड़ गौ। पानी के बहाव इतना तेज था की गाड़ी को बाहर निकालने के लिए कोई नही आया। लोग पानी कम होने के बाद क्रेन से गाड़ी बाहर निकलना का निर्णय में जुटे।
ALSO READ THIS:फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, एक की मौके पर ही मौत, अन्य गंभीर रूप से घायल, पढ़े पूरी खबर…
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: पुलिस के 2 जवान समेत दो युवा चरस के साथ गिरफ्तार..
उत्तराखंड: बारिश के पानी से नाले में बही ऑल्टो कार वीडियो हुआ वायरल देखिए.. pic.twitter.com/HXYAS6oknx
— Dainik circle (@dainikcircle) June 13, 2021