उत्तराखंड से सबसे ज्यादा युवा सेना में जाते है। सेना में जाने का उनका लक्ष्य अब बस पूरा होने ही वाला है। देश की रक्षा करने के लिए उत्तराखंड के युवा हमेशा से खड़े रहते हैं और बचपन से ही सेना में जाने के लिए तैयारी करते है और इसी बीच उत्तराखंड के युवाओं के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आई है कि अल्मोड़ा जिले में सेना भर्ती शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि 15 फरवरी से सेना भर्ती रैली का आयोजन कुमाऊं रेजिमेंट के मुख्यालय रानीखेत में होगा। इस रैली का आयोजन ए आर ओ पिथौरागढ़ की ओर से किया जा रहा है, जिसमे कुमाऊं छेत्र के युवा इसमें भाग ले सकेंगे और प्रशासन भर्ती की तैयारी में लग गया है। इस भर्ती रैली में कुमाऊं के 6 जिलों के युवाओं को इसमें भाग लेना का मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि यह भर्ती अलग – अलग दिन तहसीलवार की जाएगी जिससे कोरोना का खतरा कम हो सके।
जानकारी के अनुसार भर्ती रैली 15 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगी और 15 फरवरी को सबसे पहले पिथरौगढ़ के धारचूला और गणाई गंगोली तहसील के युवाओं के लिए यह भर्ती आयोजित की जाएगी।
उसके बाद 16 फरवरी को मुनस्यारी, थल बेरीनाग में आयोजित की जाएगी। और 17 फरवरी को डीडी हाट,कनालीछीना और देवलथल के युवाओं के लिए भर्ती परीक्षा होगी। और फिर उसके बाद 18 फरवरी को गंगोलीहाट और बंगापानी के युवाओं की भर्ती होगी। फिर 19 फरवरी को चंपावत जिले के युवाओं की भर्ती रैली होगी। फिर उसके बाद 20 फरवरी को चम्पावत और बाराकोट के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। फरवरी 21 को पूर्णागिरी व पाटी तहसील, 22 फरवरी को पिथौरागढ़ जिले की पिथौरागढ़ तहसील और 24 फरवरी को अल्मोड़ा और भिकियासैंण तहसील के लिए भर्ती रैली होगी। सभी युवा इस भर्ती रैली के लिए तैयार रहे।