खेल का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। उत्तराखंड के युवा भी खेलकूद में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं। लड़कियां भी इसमें काफी आगे बढ़ रही हैं। बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड के युवाओं का खेल के क्षेत्र में प्रदर्शन बेमिसाल है और प्रदेश के युवा लगातार आगे आ रहे हैं और अपनी उत्कृष्ट काबिलियत से प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं, और इस काम में बेटियां भी आगे बढ़ रही है। एक अच्छी खबर है कि लक्की राणा जो की यूरोप के मोंटेनेग्रो में 16 फरवरी से 22 फरवरी तक होने जा रही बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी।
हम आपको बता दें कि लक्की का यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। भास्कर चंद्र भट्ट इंडिया यूथ वुमन के चीफ कोच की देखरेख में लक्की ने इस चैंपियनशिप की तैयारी की है और अन्य महिला खिलाड़ियों के साथ यूरोप में वो अपनी काबिलियत दिखाएंगी। बाद करे अगर लक्की राणा की तो वो हल्दुचौड़ की इंटरमीडिएट की छात्रा हैं और जिसका चयन 18 से 21 जनवरी तक राजीव गांधी खेल स्टेडियम में बॉक्सिंग अकादमी रोहतक में महिला और पुरुष टीम में किया गया था। हम आपको बता दें कि लक्की का यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है।
पिछले 5 वर्षों से लक्की राणा कुमाऊं बॉक्सिंग क्लासेस के कोच भूपेश भट्ट से प्रशिक्षण ले रही है। लक्की का चयन होने पर उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के आजीवन अध्यक्ष निर्वाण मुखर्जी, महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद भट्ट, डॉ. भुवन तिवारी, आरओसी , पूरन बोरा, चेयरमैन जोगिंदर बोरा, ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसी ही वो आगे अपने देश का नाम रोशन करती रहें और भविष्य में बहुत आगे जाएं।