नैनीताल – देश में लगातार रसोई गैस और उसके साथ ही पेट्रोल – डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी के चलते नैनीताल जेले के लालकुआं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर केंद्र सरकार का पुतला फूका।
सूरज राय युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मस्तान पेट्रोल पंप में देश में बढ़ रहे पेट्रोल – डीज़ाल की कीमतों पर बढ़ोतरी के चलते नारेबाजी कर पुतला फूका।
सूरज राय का कहना है कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से लगातार महंगाई बढ़ रही है। रसोई गैस के दाम भी एक महीने के अंदर ही 100 रुपए बढ़ गए है। उनका कहना है कि ऐसा लगता है कि सरकार गैस टंकी में आग लगा रही है। पेट्रोल – डीजल के दम भी कच्चे तेल के मुताबिक आसमान छु रहे हैं।
साथ ही 22 रुपए लीटर में तैयार होने वाला पेट्रोल – डीजल 90 रुपए लीटर बिक रहा है। टैक्स के मामले में मोदी सरकार सबको लूट रही है। साथ ही उनका कहना है कि मोदी सरकार जनता से किए वादों को भूल चुकी है और देश में हर वर्ष 2 करोड रोजगार देने का सपना दिखाकर युवाओं भाजपा नेताओं ने गुमराह किया है ।
कांग्रेसियों को कहना है कि तेल की बढ़ते दमो से केंद्र सरकार ने देश के हर वर्ग को ठगा है और केंद्र सरकार को तुरंत बड़ी तेल कीमतों को वापस लेना चाहिए।