देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद अभी भी उत्तराखंड सरकार पूर्ण रूप से पूरी छूट नहीं दे रही है। बता दें की, सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 6 जुलाई तक जारी रखने का फैसला किया है। सरकार ने नए गाइडलाइन जारी कर दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं, पहले जैसे दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगा। और अब न्यू गाइडलाइन में बताया है की, अब बाजार 5 दिन की बजाय हफ्ते 6 दिन कर दिया गया है। वहीं, बताया जा रहा है की सैलानियों के लिए मसूरी और नैनीताल रविवार को भी खुलेंगे और मंगलवार को बंद रहेंगे।
वहीं, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि स्कूल के बच्चों की कोचिंग क्लास अभी फिलहाल के लिए बंद रहेंगी और जिम सेंटर में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे।इस प्रकार सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। वहीं, जैसे – जैसे देश में कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं वैसे ही देश में डेल्टा प्लस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो की आगे जाके डरावने वाले हो सकते हैं।
इसलिए सरकार पूर्ण रूप से लॉकडाउन नही खोल रही है, थोड़ी बहुत पाबंदियां लगा रही है।आपको बता दें की, उत्तराखंड में रविवार को 82 मामले सामने आए हैं। वहीं, राज्य में पहले से कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। लेकिन अभी भी सतर्क रहना जरूरी है। आप मास्क पहने रहिए, और दो गज दूरी का पालन करिए।
ALSO READ THIS:सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली मारा गया, इसके कारण 3 जवान शहीद हुए थे….