देहरादून- उत्तराखंड में तीरथ सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एक राज्य स्तरीय निवारण समिति का गठन किया है। उत्तराखंड में राज्य सेवाओं में कार्यरत महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न सहित अन्य मामलों की शिकायतों की सुनवाई के लिए राज्य स्तरीय निवारण समिति का गठन किया गया है। हरीश सेमवाल सचिव ने एक पत्र जारी किया है जिसमे समिति का अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को बनाया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने छह और सदस्य बनाए हैं।आदेश जारी करते हुए उसमे बताया गया है की यह समिति सभी शिकायतों की सुनवाई के संबंध में अपनाने वाली हर प्रक्रिया को निर्धारण करेगी, और इसके अलावा यह समिति उनके समक्ष प्रस्तुत प्रत्येक मामले में सभी बातें शासन के संबंधित विभाग को भेजेगी।