उत्तराखंड से बड़ी खबर… बिना परीक्षा दिए पास होंगे 10वीं के छात्र…

0
देहरादून: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं की परीक्षा रद्द, इंटर की स्थगित...

देश भर में कोरोना वायरस के लगातार मामलों में उछाल आने के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने राज्य बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है, और वहीं इंटर की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है। सीबीएसई, आईसीएसई और कई राज्यों की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी ये अहम फैसला लिया है। आपको बता दें की, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते अब परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

वहीं इस बारे में शिक्षा मंत्री अरविंद ने बताया है कि, उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। और वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह फैसला कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है। और सरकार बच्चों को पूरी तरह से सुरक्षित रखने पर जोर दे रही है। आपको बता दें की, उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में दो लाख 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

वहीं इसमें 10 वीं में 148355 और 12 वीं में 122184 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, और शिक्षा विभाग की ओर से इनकी परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। और इसी संबंध को लेकर मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके बाद शिक्षा मंत्री और फिर मुख्यमंत्री के स्तर से इस पर अंतिम निर्णय लिया गया।

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि सीबीएसई की तरह इन परीक्षाओं को निरस्त एवं स्थगित करने की सिफारिश की गई थी। इस फैसले के बाद 10वीं के बच्चों को पिछले परर्फोरमेंस के आधार पर पास किया जाएगा, और वहीं 12 वीं के छात्रों की परीक्षा के लिए स्थिति कुछ सामान्य होने के बाद परीक्षा कराई जाएगी। प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखकर ये फैसला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here