इस बार हरिद्वार में कुंभ मेला होने वाला है और मेले की पूरी तैयारी पूरी हो चुकी है, कोरोना को लेके भी सरकार ने कड़े नियम बना रखे हैं। इसकी बीच सरकार ने ये ऐलान किया है कि अब कुंभ मेला 30 का ना होकर सिर्फ 28 दिन का होगा।बताया जा रहा है कि यह बड़ा फैसला सरकार ने साधों – संत से बातचीत करके लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये खबर सामने रखी है। मुख्यमंत्री का कहना है कि जल्द ही कुंभ मेले की सूचना जारी हो जाएगी।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा एस ओ पी का श्रद्धालुओं को पालन करना जरूरी है और कुंभ मेले में आने से पहले 72 घंटे पहले की एनटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है तभी श्रद्धालुओं को मेले में जाने की अनुमति दी जाएगी।
एक बार हम आपको फिर बता दें कि मेला में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। और मुख्यमंत्री जल्द ही इसकी सूचना आप सबके सामने जारी कर देंगे। आपको बता दें कि यह पहेली बार हो रहा है कि कुंभ मेला इतने कम समय के लिए आयोजित हो रहा है नहीं तो कुंभ मेला लगभग 4 महीने तक चलता है।
साथ ही इस बार कुंभ मेला जल्दी आयोजित हो रहा है , हरिद्वार में इस बार कुंभ मेला 12 साल की बजाय 11 साल बाद है रहा है। कोविड के कारण इस बार कुंभ मेला का समय को कम कर दिया गया है। और हम आपको बता दें कि कुंभ मेले में तीन शाही स्नान होंगे जो कि 1 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच होंगे, जिसमे सबसे पहले 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या, दूसरा 14 अप्रैल बैसाखी, तीसरा 27 अप्रैल पूर्णिमा के दिन होगा। जानकारी मिली है कि शाही स्नान के दिन किसी भी VIP को हरिद्वार आने की अनुमति नहीं होगी। आप सभी ध्यान रखना की अगर आप भी कुंभ मेलीमे जाना चाहते हो तो आप भी एनटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट की जरूर ले जाएं।