आजकल हर रोज उत्तराखंड के जंगलों में आग लग रही, और आज इतनी तेजी से बढ़ रही है की, अब आग लोगों के घरों में भी आ रही है। इस बार गर्मियों से पहले ही आग इतनी तेजी से बढ़ रही है। वहीं इस पर राज्य मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है।
राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य के जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात करते हुए मदद की गुजारिश की। उसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री से दो हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ के जवान उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस परिस्थितियों में आसमान से पानी की बौछारें मार कर आग पर काबू पाया जा सकता है। खबर है की, गृह मंत्री शाह ने डेढ़ घंटें के भीतर ही सीएम तीरथ को फोन कर दो हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीमें उत्तराखंड भेजने का संदेश दिया।
वहीं सीएम ने ट्वीट के जरिए कहा है कि, इस बार सर्दियों में बारिश सामान्य से कम हुई है और इस कारण भी जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। इसे संरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है। सीएम ने बताया कि एक हैलीकाप्टर श्रीनगर बांध और भीमताल से पानी भरकर आग बुझाने का काम करेगा।
प्रदेश में जंगल की आग के ज्यादा बढ़ने से एसडीआरएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है। एसडीआरएफ यूनिट मिस्ट ब्लॉअर के जरिए आग बुझाने में सहयोग प्रदान कर रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उनकी तरफ से उत्तराखंड को दी गई तत्काल राहत पर बहुत-बहुत धन्यवाद। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री ने मामले को सतर्कता से देखते हुए वन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। और फायर वाचरों को भी जंगलों में 24 घंटें निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।