उत्तराखंड- नैनीताल SP ट्रैफिक को नम आंखों से राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

0
uttrakhand-police-soldires-gave-funeral-to-nanital-sp-traffic-state

हल्द्वानी – उत्तराखंड पुलिस के एस पी ट्रैफिक के पद पर नैनीताल जिले में तैनात राजीव मोहन के निधन से पूरे पुलिस विभाग में सब शौक में डूबे हुए हैं। आपको बता दें कि इनका निधन कोरोना से हुआ है। एसपी ट्रैफिक को 27 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद उन्हें सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था लेकिन वहां भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया तो उन्हे दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया दिया वहां भी उनकी हालत बिगड़ने के कारण और निमोनिया और डायबिटीज कि शिकायत के चलते उनका निधन हो गया।

उनके अंतिम संस्कार में सभी पुलिस कर्मियों की आंखें नम हो गईं। हल्द्वानी के लामाचौड़ उनके आवास पर देर रात उनका पार्थिव शरीर दिल्ली के अस्पताल से लाया गया, जहां आज सुबह रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट पर राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया।

कोरोना काल में उनका अपनी जनता के लिए लोगों की मदद करना, गरीब – मजदूरों के लिए एक मसीहा बनना आज हर किसी को याद आ रहा है। वो पुलिस अधिकारी के रूप में एक अच्छे इंसान भी थे जो गरीबों की मदद भी करते थे। आज ये खबर मिलने पर सभी हल्द्वानी शहर के लोग ही शामिल हुए और साथ – साथ नैनीताल और उधम सिंह नगर के लोग भी भारी संख्या शामिल हुए और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एसपी राजीव मोहन भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here